पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार आईपीएल 2025 में कुछ अलग ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। 25 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली पांच विकेट की हार ने उनकी प्लेऑफ की राह और भी कठिन बना दी है।
अब लीग स्टेज में सिर्फ पांच मुकाबले बाकी हैं और नेट रन रेट -1.302 के साथ हालात वैसे भी मुश्किल दिख रहे हैं। यानी अब किस्मत और धमाकेदार प्रदर्शन ही टीम को आगे ले जा सकता है।
मुश्किल में CSK, लेकिन उम्मीदें अब भी ज़िंदा
चेन्नई के लिए अब रास्ता सीधा लेकिन कठिन है। टीम को बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे। अगर ऐसा होता है तो टीम के 14 अंक हो जाएंगे। पिछले सीज़न में इतना स्कोर RCB को प्लेऑफ तक ले गया था, लेकिन इस बार सीएसके का नेट रन रेट सबसे खराब है, जो एक बड़ी चुनौती बनकर सामने है। सिर्फ जीतना काफी नहीं होगा, बल्कि शानदार और बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी, ताकि नेट रन रेट को भी सुधारने का मौका मिले।
IPL 2025 का हर मुकाबला अब नॉकआउट जैसा
CSK के सामने अब हर मैच एक फाइनल की तरह होगा। मामूली जीतों से काम नहीं चलेगा। उन्हें हर मुकाबला पूरी पकड़ के साथ जीतना होगा चाहे वो बड़े रन डिफरेंस से हो या जल्दी विकेट लेकर। साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी नज़र रखनी होगी। कोलकाता, लखनऊ और पंजाब जैसी टीमें अगर अपने मैच हारती हैं, तो चेन्नई का रास्ता थोड़ा आसान हो सकता है। क्योंकि लीग स्टेज के अंत में कई बार अंक बराबर रहते हैं और फैसला नेट रन रेट के आधार पर होता है।
धोनी की मौजूदगी अब भी बड़ी ताकत
भले ही एमएस धोनी अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनका असर ड्रेसिंग रूम में आज भी साफ दिखता है। उनका अनुभव, शांति और रणनीति मैच के दबाव भरे पलों में टीम को दिशा देती है। चेपॉक का घरेलू माहौल, टीम के अनुभव और फैंस का जोश – ये सब मिलकर CSK को मजबूती देने वाले हैं।
अब ज़रूरत है कि सैम कुरेन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी अपना बेस्ट गेम दिखाएं। गेंदबाजी यूनिट को भी पावरप्ले और डेथ ओवरों में शानदार परफॉर्म करना होगा। हर छोटी गलती अब भारी पड़ सकती है।
CSK कभी आसानी से हार नहीं मानती
2010 और 2018 में भी CSK ने खराब शुरुआत के बाद वापसी कर खिताब जीता था। यानी ये टीम दबाव में खिलना जानती है। इस बार भी अगर किसी टीम से चमत्कार की उम्मीद की जा सकती है, तो वो चेन्नई सुपर किंग्स ही है।
इसलिए, जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, CSK को खत्म मानना शायद सबसे बड़ी भूल होगी। पीली जर्सी वालों का जज़्बा अभी जिंदा है।