IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) जीत गई। रविवार को हुए इस फाइनल मुकाबले में KKR ने SRH को आठ विकेट से मात दी। इस जीत के साथ KKR टीम के नाम तीन आईपीएल ट्रॉफी हो गई है। बता दें की इस पहले टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।
KKR की इस जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख़ खान काफी खुश हुए। शाहरुख़ ने टीम के मेंटर गौतम गंभीर के माथे पर किस किया। इसके अलावा पत्नी गौरी को गले भी लगाया। जीत के बाद वो काफी भावुक नज़र आए। ऐसे में कल के मैच में जीत के कुछ पल देखते हैं…

KKR की जीत के कुछ खास पल
केकेआर टीम के ओनर शाहरुख खान(Shah Rukh Khan ) आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर काफी खुश नज़र आए। टीम की जीत से अभिनेता भावुक हो गए। जिसके बाद वो बेटी सुहाना, बेटे अबराम और आर्यन के साथ स्टेडियम में हो रहे जश्न में शामिल हुए।

इसके बाद शाहरुख खान मेंटर गौतम गंभीर को माथे पर किस करते हुए भी नज़र आए।
10 साल बाद कोलकाता ने ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में गंभीर के बाद श्रेयस अय्यर टीम को ट्रॉफी जितवाने वाले दूसरे कप्तान बन गए है।

इसके साथ ही गौतम गंभीर ने भी सुनील नरेन को भी गॉड में उठा लिया। बता दें की सुनील के योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

उन्होंने बल्ले के साथ साथ गेंदबाज में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। 17 मैचों में उन्होंने 488 रन बनाए और 15 विकेट भी अपने नाम किए।

शाहरुख खान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथभी गले मिलते नज़र आए। इसके साथ ही वो पत्नी गौरी के भी गले लगे।

जिसके बाद शाहरुख तस्वीर खिंचवाते नज़र आए। इस मैच के लिए अभिनेत्री अनन्या पांडे, शनाया कपूर भी स्टेडियम में मौजूद थी।