Sports : IPL 2024: जीत के बाद भावुक हुए Shah Rukh Khan, गंभीर का चूमा माथा, देखें KKR टीम की जीत के कुछ खास पल  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL 2024: जीत के बाद भावुक हुए Shah Rukh Khan, गंभीर का चूमा माथा, देखें KKR टीम की जीत के कुछ खास पल 

Uma Kothari
2 Min Read
ipl-2024-kkr lift the ipl trophy shah-rukh-khan-shah-rukh-kissed-gambhir-gautam-gambhir-gauri-khan-suhana-khan-

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) जीत गई। रविवार को हुए इस फाइनल मुकाबले में KKR ने SRH को आठ विकेट से मात दी। इस जीत के साथ KKR टीम के नाम तीन आईपीएल ट्रॉफी हो गई है। बता दें की इस पहले टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।

KKR की इस जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख़ खान काफी खुश हुए। शाहरुख़ ने टीम के मेंटर गौतम गंभीर के माथे पर किस किया। इसके अलावा पत्नी गौरी को गले भी लगाया। जीत के बाद वो काफी भावुक नज़र आए। ऐसे में कल के मैच में जीत के कुछ पल देखते हैं…

IPL 2024 FINAL KKR LIFT THE TROPHY

KKR की जीत के कुछ खास पल

केकेआर टीम के ओनर शाहरुख खान(Shah Rukh Khan ) आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर काफी खुश नज़र आए। टीम की जीत से अभिनेता भावुक हो गए। जिसके बाद वो बेटी सुहाना, बेटे अबराम और आर्यन के साथ स्टेडियम में हो रहे जश्न में शामिल हुए।

https://twitter.com/SRKajolBrasil/status/1794788264404263414
ipl-2024-shah-rukh-khan-shah-rukh-kissed-gambhir-gautam-gambhir-gauri-khan-suhana-khan

इसके बाद शाहरुख खान मेंटर गौतम गंभीर को माथे पर किस करते हुए भी नज़र आए।

https://twitter.com/Azad_jawan/status/1794784866569199931

10 साल बाद कोलकाता ने ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में गंभीर के बाद श्रेयस अय्यर टीम को ट्रॉफी जितवाने वाले दूसरे कप्तान बन गए है।

ipl-2024-shah-rukh-khan-shah-rukh-kissed-gambhir-gautam-gambhir-gauri-khan-suhana-khan

इसके साथ ही गौतम गंभीर ने भी सुनील नरेन को भी गॉड में उठा लिया। बता दें की सुनील के योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

ipl-2024 KKR LIFTS THE IPL TROPHY

उन्होंने बल्ले के साथ साथ गेंदबाज में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। 17 मैचों में उन्होंने 488 रन बनाए और 15 विकेट भी अपने नाम किए।

ipl-2024-kkr-vs-srh_

शाहरुख खान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथभी गले मिलते नज़र आए। इसके साथ ही वो पत्नी गौरी के भी गले लगे।

ipl-2024-shah-rukh-khan-shah-rukh-gauri-khan

जिसके बाद शाहरुख तस्वीर खिंचवाते नज़र आए। इस मैच के लिए अभिनेत्री अनन्या पांडे, शनाया कपूर भी स्टेडियम में मौजूद थी।

Share This Article