Sports : RR Vs DC: ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RR vs DC: ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

Uma Kothari
3 Min Read
Sanju-Samson-Rishabh-Pant rrvsdc playing 11

RR vs DC Playing 11 & Pitch Report: आईपीएल 2024 का नौवां मुकाबला ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स(RR vs DC) के बीच खेला जाएगा। दनो ही टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें की राजस्थान ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने पहले मुकाबला में मात दी थी।

तो वहीं दिल्ली कैप्टिकल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स से हार का स्वाद चखना पड़ेगा। ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स आज पहली जीत के मकसद से मैदान में उतरेगी। ऐसे में चलिए दोनों ही टीमों की आज के इस मुकाबले प्लेइंग 11 और पिच का हाल कैसा रहेगा जान लेते है।

सवाई मानसिंह की पिच रिपोर्ट (RR vs DC Pitch Report)

आईपीएल 2024 का आज का मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आपस में भिड़ी थी। उस दौरान संजू सैमसन की राजस्थान 20 रनों से जीती थी। इस मैच में संजू ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। पिच को देखा जाए तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार है।

इस मैदान पर आसानी से बड़े शॉट लगते है। बल्लेबाजों के साथ साथ पिच स्पिनर्स के लिए भी फायदेमंद है। ऐसे में टीमों में स्पिनर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल है। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है।

संभावित प्लेइंग 11 (RR vs DC Playing 11 )

राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल/नंद्रे बर्गर, अवेश खान, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड वार्नर,अभिषेक पोरेल, मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, सुमित कुमार/कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।

Share This Article