Sports : IPL 2024: किन टीमों के बीच होगा ओपनिंग मुकाबला, कब और कहां खेला जाएगा पहला मैच?, जानिए सब कुछ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL 2024: किन टीमों के बीच होगा ओपनिंग मुकाबला, कब और कहां खेला जाएगा पहला मैच?, जानिए सब कुछ

Uma Kothari
2 Min Read
ipl-2024 SCHEDULE

आईपीएल का 17वां सीजन (IPL 2024) नजदीक है। WPL 2024 के खत्म होने के बाद फैंस टूर्नामेंट के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा अभी केवल शुरुआती कुछ मैचों को शेड्यूल जारी किया गया है। जल्द ही पूरा शेड्यूल को ऐलान किया जाएगा।

हर बार की तरह इस इस बार भी टीमों में खिलाड़ी इधर-उधर हुए है। इसके अलावा कुछ टीमोंं के कप्तान भी बदले गए है। खबरों की माने तो ऋषभ पन्त बतौर कप्तान दिल्ली में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को टीम की कमान सौपी है। मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को भी कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है। इस बार का IPL 2024 काफी दिलच्सप होने वाला है।

IPL AUCTION 2024_11zon

कब होगा आईपीएल का पहला मैच?

IPL 2024 का आगाज जल्द होने वाला है। बस कुछ ही दिन बाद टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई द्वारा अभी केवल शुरुआती कुछ मैचों को शेड्यूल जारी किया गया है। ऐसे में पहला मुकाबला 22 मार्च को होने जा रहा है। ये मुकाबला एम एस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली(Virat Kohli) की आरसीबी(CSKvsRCB) के बीच होगा।

आईपीएल 2024 मैच कहाँ होगा?

आईपीएल का पहला मुकाबला CSK के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में चेन्नई के फैंस भारी संख्या में अपनी टीम को सपोट करने उतरेंगे। बता दें की पिछला IPL सीजन CSK द्वारा ही जीता गया था। जिसके चलते चेन्नई में इस बार का पहला मुकाबला रखा गया है।

आईपीएल 2024 के मैच कितने बजे होंगे?

आईपीएल के मुकाबले ज्यादातर शाम में ही खेले जाते है। भारतीय समयनुसार मैच शाम आठ बजे शुरु होगा। तो वहीं टॉस शाम 7:30 बजे होगा। वीकेंड पर डबल हेडर मैच होंगे। यानि शनिवार और रविवार को दो-दो मैच खेले जाएगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

Share This Article