Sports : KKR Vs RR: नरेन की शतकीय पारी पर जोस बटलर ने फेरा पानी, इम्पैक्ट प्लेयर बन जड़ा शतक, RR की छठी जीत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

KKR vs RR: नरेन की शतकीय पारी पर जोस बटलर ने फेरा पानी, इम्पैक्ट प्लेयर बन जड़ा शतक, RR की छठी जीत

Uma Kothari
3 Min Read
IPL 2024 RR VS KKR MATCH HIGHLIGHTS

IPL 2024 का 31वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR vs RR) के बीच खेला गया था। ऐसे में रोमांच से भरे इस मैच को RR ने आखिरी गेंद में जीत लिया। जोस बटलर की सेंचुरी के चलते टीम छाती जीत हासिल करने में कामयाब हुई। टीम पॉइंट्स टेबल पर 12 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है।

तो वहीं आठ अंकों के साथ कोलकाता दूसरे स्थान पर मौजूद है। ककर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुक्सान में 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में राजस्थान ने आठ विकेट गवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। दो विकेट से रर ने अपनी छठी जीत दर्ज की।

KKR ने दिया 224 रनों का विशाल लक्ष्य

224 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 19 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं कप्तान संजू सैमसन12 रन और रियान पराग 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने दो, रविचंद्रन अश्विन ने आठ, रोवमैन पॉवेल ने 26, ट्रेंट बोल्ट और शिमरोन हेटमाय शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

बटलर ने इम्पैक्ट प्लेयर बन जड़ा शतक

जहां रर के बाकी बल्लेबाज पवेलियन लौट RHE थे। तो वहीं जोस बटलर मैदान में अकेले ही डटे हुए थे। मैच का रुख बटलर ने 19वें ओवर में पलटा। झन उन्होंने 19 रन बनाए। जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है। 20 वे ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इंग्लिश बल्लेबाज 60 गेंदों में 107 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की तरफ लेकर गए। जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल है।

कोलकाता के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

कल के मैच में केकेआर की भी शुरुआत धीमी थी। जहां ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट 10 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं अंगकृष रघुवंशी 30 रन, श्रेयस अय्यर 11, आंद्रे रसेल 13 और वेंकटेश अय्यर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सुनील नरेन ने करियर का पहला शतक जड़ा

सुनील नरेन को छोड़कर कोई भी टिक कर नहीं खेल पाया। सुनील ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा।
ऑलराउंडर ने 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। जिसमें 13 चौकों और छह छक्के शामिल है। रिंकू सिंह 20 और रमनदीप सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Share This Article