KKR vs SRH Final: IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। कोलकाता कल तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी। ऐसे में इस जीत के बाद KKR के ड्रसिंग रूम में जश्न का माहौल था। आईपीएल अवार्ड सेरेमनी के बाद प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम पहुंचे। ऐसे में KKR टीम के ऑफिशियल हैंडल ने ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें सभी प्लेयर्स जश्न मानते हुए दिख रहे हैं।
IPL 2024 Final जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद खिलाड़ी पहले ग्राउंड में जश्न मनाते हुए नज़र आए। जिसके बाद आईपीएल की अवार्ड सेरेमनी हुई। जहां KKR के सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर समेत कई प्लेयर्स को अवार्ड दिया गया। जिसके बाद सभी प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे ही ट्रॉफी लेकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। सभी प्लेयर्स जश्न मानते हुए नज़र आए। इसके बाद प्लेयर्स ने केक भी काटा।
KKR ने वीडियो किया शेयर
इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है। वीडियो पर फैंस टीम क बधाई देते नज़र आ रहे है। KKR के फैंस ने भी टीम की जीत को सेलिब्रेट किया।
कल के मैच में हुआ क्या?
बता दें की कल फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम 113 रनों पर सिमट गई। जिसमें पैट कमिंस ने 24 रन, एडिन मार्करम ने 20 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में बड़ी ही आसानी से कोलकाता ने 10.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। KKR के वेंकटेश अय्यर ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। तो वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 रन बनाए।