Sports : CSK Vs GT Playing 11: जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी चेन्नई और गुजरात, जानिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CSK vs GT Playing 11: जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी चेन्नई और गुजरात, जानिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Uma Kothari
3 Min Read
IPL 2024 csk-vs-gt PLAYING 11

IPL 2024 का सातवा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस(CSK vs GT) के बीच होने जा रहा है। ऐसे में मंगलवार यानि आज हो रहे इस मुकाबले में दो नए कप्तान शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। जहां गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया। तो वहीं गिल ने हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस(MI) को मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

तुषार देशपांडे का पिछले मैंच में बेकार प्रदर्शन

बता दें की आईपीएल शुरू हने से कुछ ही दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में युवा कप्तान
गायकवाड़ भले ही पहली बार कप्तानी संभाल रहे हो। लेकिन धोनी को उनका साथ मिलेगा। गायकवाड़ की केप्टैन्सी में टीम ने बैंगलुरु को छह विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की थी।

पहले मैच में चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने काफी रन दिए थे। ऐसे में प्लेइंग 11 में बरकरार रहने के लिए इस मैच में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। अगर तुषार ऐसे ही रन लुटाते रहे तो शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार प्लेइंग 11 में शामिल होने के प्रबल दावेदार है। हालांकि चेन्नई के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

टाइटंस के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

चेन्नई की टीम प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव के लिए नहीं जानी जाती। ऐसे में बल्लेबाजी में बदलाव की सम्भावना कम है। तो वहीं दूसरी ओर टाइटंस के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है। मुंबई के साथ हुए मैच में टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़े स्कोर में तप्दील नहीं कर पाई। गेंदबाजों की मदद से टीम मैच जीत पाई थी।

संभावित प्लेइंग 11 (CSK vs GT Playing 11)

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर), समीर रिजवी, महेश तीक्षणा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस(GT): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, साई किशोर।

Share This Article