Trending : IPhone 16 खरीदने के लिए इस शख्स की ऐसी दीवानगी, वीडियो देख हो जाएंगे दंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

iPhone 16 खरीदने के लिए इस शख्स की ऐसी दीवानगी, वीडियो देख हो जाएंगे दंग

Uma Kothari
3 Min Read
iphone_16_price_and_specifications-

ऐपल के फोनस के लिए हमेशा से ही लोगों के बीच क्रेज देखने को मिला है। हर बार जब भी आईफोन की नई सीरीज लॉन्च होती है तो लोग के बीच उसे खरीदने की होड दिखाई देती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

हाल ही में ऐपल की नई सीरीज आईफोन 16 (iPhone 16) लॉन्च हुई। इसकी सेल भारत में 20 सितंबर से शुरू हो गई थी। ऐसे में पहले ही दिन मुंबई और दिल्ली के स्टोर पर लंबी लाइन देखने को मिली। ऐपल के स्टोर पर ऐसा ही एक क्रेजी फैन स्पार्ट किया गया। आईफोन की ऐसी दिवानगी देख आप भी हैरान हो जाएगी।

iPhone 16 खरीदने के इस इस शख्स की ऐसी दीवानगी

मुंबई के स्टोर पर एक क्रेजी आईफोन लवर दिखा। आईफोन 16 खरीदने के लिए ये शख्स अहमदाबाद से मुंबई फ्लाइट लेकर आया। ऐपल फैंस की माने तो ये शख्स सबसे पहले आईफोन खरीदने के लिए लाइन में लगा है। शख्स का दावा है कि वो करीब 21 घटें से लाइन पर लगा हुआ है। हर बार जब भी ऐपल नई सीरीज लॉन्च करती है वो उसे लेने आ जाता है। बीते साल भई आईफोन खरीदने वाला वो पहला इंसान था। उस समय भी वो 15 घटें लाइन में लगा था।

iPhone 16 सीरीज के मॉडल

बता दें कि इस बार भी कंपनी ने सीरीज के चार मॉडल पेश किए है। आईफोन 16 सीरीज में आपको iphone 16, iPhone 16 plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max कंपनी की तरफ से दिए गए है। इस नई सीरीज में ऐपल इंटेलिजेंस फीचर यानी एआई फीचर दिया गया है। साथ ही इसके कैमरे में भी अपडेट देखने को मिला है। बैटरी लाइफ को भी कंपनी की तरफ से इंप्रूव किया गया है।

सीरीज का प्राइज (iPhone 16 Prize)

iPhone 16 की कीमत 79,900 से शुरू होकर 1,44,900 रुपये तक जाती है। जहां पर iPhone 16 के 128 जीबी बेस मॉडल का प्राइज 79,900 है। तो वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 है। इसके अलावा iPhone 16 Pro की 1,19,900 है और iPhone 16 Pro Max का प्राइज 1,44900 रुपए है।

ये भी पढ़े:-iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत हुई कम, इतने सस्ते में खरीद सकते है यूजर

Share This Article