National : कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, चीता ज्वाला ने दिया तीन शावकों को जन्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, चीता ज्वाला ने दिया तीन शावकों को जन्म

Renu Upreti
2 Min Read
IPG, Cheetah Scooter from Kuno National Park gave birth to three cubs
IPG, Cheetah Scooter from Kuno National Park gave birth to three cubs

कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी सामने आई है। मंगलवार को मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इससे पहले भी चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था जिनमें से तीन शावकों की मौत हो गई थी।

जंगलों में शावकों की आवाज गूंजी

अब कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को चीता शावकों के जन्म के बाद चीतों की तादाद बढ़कर 17 हो गई है। इसमें सात शावक भी शामिल हैं। फिलहाल इन शावकों को बाड़े में रखा गया है, जहां डॉक्टर इनकी निगरानी कर रहे हैं। केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी साक्षा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जंगलों में शावकों की आवाज गूंजी। यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान तीन नए सदस्यों का स्वागत कर रहा है। शावकों को नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने जन्म दिया है। यादव ने आगे लिखा है-परियोजना से जुड़े सभी विशेषज्ञों, कूनों राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों और पूरे देश के वन्यजीव प्रेमियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।

पहले भीषण गर्मी से हुई चार शावकों की मौत

बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन एक ही शावक जिंदा बच पाया है। ज्वाला को पहले शियाया के नाम से जाना जाता था बाद में उसका नाम ज्वाला रखा गया था। ज्वाला को भी नामीबिया से लाकर कूनो राष्ट्रीय उदयान में बसाया गया था। तब कूनो प्रबंधन ने शावकों की मौत की वजह भीषण गर्मी को बताया था।

Share This Article