National : हरियाणा में कल रात 12 बजे तक बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, जानें क्या है कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरियाणा में कल रात 12 बजे तक बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, जानें क्या है कारण

Renu Upreti
2 Min Read
Internet services stopped in Haryana till 12 midnight last night

हरियाणा में आज शाम 5 बजे से कल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं। दरअसल, सिरसा में डेरा जगमालवाली में गद्दी विवाद के चलते पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए हैं।

राज्य सरकार ने जारी आदेश में क्या कहा?

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिरसा में तनाव, दंगे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचान के साथ ही शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है। अफवाहों को फैलाने और भड़काऊ कॉन्टेंट के प्रसार को को रोकने के लिए सरकार ने ऐहतियातन कदम उठाया है। लिहाजा सिरसा में 8 अगस्त 23:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं अस्थायी रुप से निलंबित की गई हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सिरसा के डेरा शाह बिलोचिस्तानी जगमालवाली के डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का 1 अगस्त को निधन हो गया था, इसके बाद से ही डेरा की गद्दी को लेकर विवाद शुरु हुआ था, जो कि अभी तक नहीं थमा है। डेरा प्रमुख का 2 अगस्त को डेरा परिसर में ही बिश्नोई रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

गद्दी को लेकर 2 पक्षों में विवाद

गद्दी को लेकर 2 पक्षों में विवाद है, इसमें एक पक्ष डेरा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह का है, उनके नाम वसीयत करते हुए डेरा प्रमुक के साथ वकील का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है,लेकिन दूसरे पक्ष के लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं है और वह वीरेंद्र सिंह को गद्दी देने के खिलाफ हैं। इसी को लेकर डेरा में कई दौर की कई पंचायतें भी हो चुकी हैं, यहां तक की डेरा के एक अन्य सेवक गुरप्रीत सिंह को श्रद्धालुओं द्वारा गद्दी सौंपने की बात भी कही गई थी।

Share This Article