National : हिंसा के कारण 25 जून तक मणिपुर में इंटरनेट बैन, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हिंसा के कारण 25 जून तक मणिपुर में इंटरनेट बैन, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
manipur

मणिपुर में आगजनी की घटनाएं सामने आई है। राज्य में जारी हिंसा के बीच राज्य सरकार ने इंटरनेट में प्रतिबंध पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया है। राज्य में जारी अशांति के देखते हुए डेटा सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

25 जून तक मणिपुर में इंटरनेट बैन

राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। यानि अब 25 जून तक राज्य में इंटरनेट पर बैन रहेगा। बता दें कि राज्य में 3 मई को हिंसा की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अभी तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कांग्रेस नेता थरूर ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल

वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होनें ट्रवीट में लिखा कि “भारत में बैंकिंग से लेकर ई-गवर्नेंस तक तमाम कामों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। भारत को अपनी इंटरनेट तकनीकी पर गर्व है। तो फिर मणिपुर में दो महीनों से इंटरनेट सेवाएं बंद क्यों है जबकि हिंसा की घटनाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है? इंटरनेट पर प्रतिबंध हटना चाहिए। शायद हमने धरती पर सबसे ज्यादा बार और सबसे लंबे समय तक इंटरनेट बैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।”

Share This Article