हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) मनाया जा रहा है। पीएम मोदी से लेकर सेलेब्स और आम आदमी तक, हर कोई खुद को फिट रखने के लिए योगा करता है। फिल्मी जगत के भी कुछ सितारे हैं जिनके फिट रहने का राज योग है।
International Yoga Day: इन सेलेब्स की फिटनेस का राज है योग
ऐसे में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) के मौके पर हम आपको बताते है उन फिल्मी सितारों के बारे में जो अपने बिजी स्केड्यूल से कुछ समय निकाल कर योग करते है।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इंडस्ट्री की फिटनेस का तो हर कोई दिवाना है। इस उम्र में भी वो काफी फिट है। शिल्पा ने कई बार इस बात का खुलासा किया है कि वो फिट रहने के लिए योगा का सहारा लेती है। रोज वो अपने दिन का शुभारंभ योग से करती है। अभिनेत्री ने कई बार योगा करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

इस उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज की हिरोइनों को मात देती है। अभिनेत्री बॉलीवुड की फिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। अभिनेत्री जिम के साथ योग भी करती है। मलाइका की खूबसूरती और फिटनेस का राज योगा है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी काफी फिट है। वो सुबह जल्दी उठकर योगा करते है। कई बार वो इस बात का जिक्र कर चुके है कि वो योगा से अपनी दिन की शुरुआत करते हैं। अक्षय के जीवन में भी योग काफी एहम हैं।
कंगना रणौत (Kangana Ranaut)

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) खुद को फिट रखने के लिए योग का सहारा लेती है। कंगना जिम से ज्यादा योगा करना पसंद करती है। कई बार वो इस बात का खुलासा कर चुकी है कि उन्हें योग करना काफी पसंद है। वो शीर्षासन, पद्मासन औक नौकासन आदि योग करती है। योगा करते हुए उन्होंने कई बार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।