Big News : अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस : सीएम समेत मंत्री हरक सिंह रावत ने किया योग, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस : सीएम समेत मंत्री हरक सिंह रावत ने किया योग, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM Tirath Rawat

CM Tirath Rawat

देहरादून : आज अंतरराष्ट्रीय योगा डे है। इस मौके पर प्रदेश भर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आयुष और आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह रावत ने योगा किया। इस दौरान सीएम रावत ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भले ही हम कोरोना के कारण सामूहिक रूप से योगाभ्यास नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन लोग ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपने घरों पर रहकर योग कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की धरती से निकलकर ही योग देश और दुनिया में पहुंचा है।

आयुष मंत्रालय के स्लोगन ‘घर पर रहकर करें योग, परिवार के साथ करें योग’ के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे से यह आयोजन हो रहा है, जिसमें आम जनता

Share This Article