हरिद्वार में स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा और योग विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया है. समापन सत्र में सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार गैरोला ने प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड संस्कृत विवि में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला ने कहा कि संस्कृत के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा संस्कृत का एक भी छात्र बेरोजगार नहीं रहना चाहिए, इसके लिए विश्विद्यालय के प्लेसमेंट सेल को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. गैरोला ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिक मिलकर एआई संस्कृत पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इस प्रोजेक्ट में सफलता हासिल होगी.
योग विभाग को आसान-प्राणायाम का आधे घंटे का पैकेज बनाने के दिए निर्देश
दीपक गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारत में बढ़ते मोटापे पर चिंता जताई थी. इसके समाधान के लिए योग विभाग को आसान-प्राणायाम का आधे घंटे का एक पैकेज बनाकर उसे प्रचारित करने का निर्देश दिए हैं. जिससे समाज के लोगों को इसका फायदा मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि अष्टांग योग के अंतर्गत यम-नियम के शिक्षण के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए.