Nainital : नेपाल बार्डर से अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर अरेस्ट, आरोपी एक दशक से चल रहा था फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नेपाल बार्डर से अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर अरेस्ट, आरोपी एक दशक से चल रहा था फरार

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
नेपाल बार्डर से अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर अरेस्ट, आरोपी एक दशक से चल रहा था फरार

एसटीएफ पुलिस ने एक अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया है. आरोपी एक दशक से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था. आरोपी 50 हजार का इनामी था. आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद कई अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग डीलरों से तार जुड़ सकते हैं. एसटीएफ की पुछताछ में मिले कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.

नेपाल बार्डर से अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर अरेस्ट

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि साल 2013 में 12 दिसम्बर को नैनीताल से आरोपी प्रदीप पुत्र सुखीराम निवासी हरियाणा और रवीन्द्र सिंह पुत्र बादल सिंह निवासी दिल्ली को 6.610 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

एसटीएफ एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साल 2013 में 12 दिसम्बर को नैनीताल से आरोपी प्रदीप निवासी हरियाणा और रवीन्द्र सिंह निवासी दिल्ली को 6.610 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कोर्ट से दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई थी. लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद रविन्द्र न्यायालय में पेश नहीं हुआ. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए थे.

आरोपी पर था 50 हजार का इनाम घोषित

आरोपी रविंद्र पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मैनुवली सूचनायें एकत्रित की गई. जानकारी मिली की फरार आरोपी रविन्द्र नेपाल में अपना मकान बना कर रह रहा है. आरोपी वहीं से ड्रग्स की सप्लाई उत्तर प्रदेश के कानपुर,आगरा ओर उत्तराखंड के के ऊधम सिंह नगर और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहा है. आरोपी को पुलिस ने मोतीहारी से अरेस्ट कर लिया है.

जल्द हो सकती है बड़े ड्रग पेडलरों की गिरफ्तारी

आरोपी रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसने अपना एक काफी बड़ा ड्रग नेटवर्क तैयार कर लिया था. जिसके माध्यम से वह उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली मे चरस सप्लाई कर रहा था. एसटीएफ ने पूछताछ मे कई ड्रग तस्करों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है. जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी. माना जा रहा है जल्द ही बड़े ड्रग पेडलरों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।