Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग: एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के नाम करते थे ठगी, STF ने किया बड़ा खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के नाम करते थे ठगी, STF ने किया बड़ा खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात चले एक ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग को पकड़ा है। यह गैंग ऑनलाइन फ़र्ज़ी एन्टी वायरस बेचने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते थे। एसटीएफ लगातार बदमाशों और साइबर ठगों पर कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करों के खिलाफ भी बड़ा एक्शन ले चुकी है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में शानदार काम कर रही है। देर रात चले एक ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का स्पेशल टास्क फोर्स ने खुलासा किया। मामले दो अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आठ लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाईटेक टूल्स बरामद किए गए हैं।

ये फ्रॉड करने के लिए सॉफ्टवेयर्स इस्तेमाल करते थे। यहां तक कि गूगल की सिक्योरिटी को भी बाईपास कर डार्क वेब से खरीदे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते थे। एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग हर महीने दस से पंद्रह लाख तक की ठगी कर लेते थे।

इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड के पास बीएफडब्ल्यू कार, लैंड क्रूजर, इंनोवा, टोयोटा कोरोला जैसी महंगी कारें मिली हैं। स्पेशल टास्क फोर्स पिछले कई दिनों से सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक टूल्स के प्रयोग को ट्रैक कर रही थी। लंबे इंतजार के बाद पुलिस को अब सफलता हाथ लगी है।

Share This Article