अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को शुक्रवार शाम गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक कल शाम उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उन्हें देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऑडियो वायरल होने के बाद से ही परेशान चल रहे थे शाह: सूत्र
शाह ने जहर क्यों खाया इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है की शाह का प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही कोच डिप्रेशन में चल रहे थे। कोच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
नरेंद्र शाह देहरादून में लिटिल मास्टर क्लब चलाते हैं। वह चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं। शुक्रवार शाम सात बजे जब उन्हें दून अस्पताल लाया गया तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था।