Big News : बारिश और आपदा के मद्देनजर स्कूलों के लिए निर्देश जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश और आपदा के मद्देनजर स्कूलों के लिए निर्देश जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Yogita Bisht
2 Min Read
SCHOOL

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। जहां एक ओर बारिश के कारण पहाड़ों पर भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मैदानी इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं।

बारिश और आपदा के मद्देनजर स्कूलों के लिए निर्देश जारी

प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते रोज उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक ही रात में बादल फटने की घटनाएं हुई। जिस से तबाही का मंजर देखने को मिला। बारिश और आपदा के मद्देनजर स्कूलों के लिए शिक्षा महानिदेशक के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

स्कूलों को एहतियात बरतने के दिए निर्देश

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भारी बारिश के अलर्ट और आपदा के खतरे को देखते हुए स्कूलों को एहतियात बरतने के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए निर्देश दिए हैं।

मौसम के ज्यादा खराब होने, बाढ़, भू-स्खलन या अतिवृष्टि की स्थिति प्रतीत होने पर अवकाश के लिए आवश्यकतानुसार जिलाधिकारी से अनुमति लेने को कहा गया है।

बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की दी जाए सुविधा

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन जगहों पर बच्चों को स्कूल आने के लिए गदेरे या नदी पार करनी पड़ती है अगर वो उफान पर हों तो बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प दिया जाए। स्कूल में उपस्थित होने की बाध्यता में शिथिलता बरती जाए।

बच्चों और उनके अभिभावकों को समय पर दी जाए जानकारी

शिक्षा महानिदेशक ने कहा है कि बच्चों के अभिभावकों का फोन नंबर आवश्यक रूप से लें। अभिभावकों को इनके बच्चों की पढा़ई और अवकाश आदि की जानकारी समय पर दी जाए।

SCHOOL

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।