Big News : इनकाउंटर में घायल इंस्पेक्टर की मौत से कोहराम, मारा गया था एक लाख का ईनामी बदमाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इनकाउंटर में घायल इंस्पेक्टर की मौत से कोहराम, मारा गया था एक लाख का ईनामी बदमाश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
UP News shamli incounter

यूपी के शामली में सोमवार देर रात हुए एक इनकाउंटर में घायल यूपी एसटीएफ के इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार की मौत हो गई है। एनकाउंटर में सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा।

पीठ में फंसी हुई थी गोली

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।

मिला था ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन

इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

कग्गा गैंग के थे बदमाश

मारे जाने वालों की पहचान अरशद, मंजीत, सतीश के रूप में हुई। एक अज्ञात था। अरशद एक लाख का इनामी बदमाश था। चश्‍मदीदों का कहना था कि ये लोग एक कार में सवार होकर हरियाणा की तरफ से आ रहे थे और सहारनपुर जा रहे थे। ये बदमाश कुख्‍यात कग्‍गा गैंग के सदस्‍य थे। एक समय में कग्‍गा गैंग का इतना आतंक था कि रात में थानों में ताले लटक जाते थे।

Share This Article