National : मनोहर हत्याकांड में पूछताछ जारी, दो आरोपी के घर जलाए, सलूणी में धारा 144 लागू, परिजन कर रहे फांसी की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मनोहर हत्याकांड में पूछताछ जारी, दो आरोपी के घर जलाए, सलूणी में धारा 144 लागू, परिजन कर रहे फांसी की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
HIMANCHAL NEWS

हिमाचल राज्य के चंबा जिले के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड ने सभी के दिल को दहला दिया। 8 टुकड़ो में मिले मनोहर के शव ने सभी को विचलित कर दिया है । उसके परिजनों की केवल एक ही मांग है कि आरोपियों को फांसी हो। वहीं गुस्साई भीड़ ने दो आरोपियों के घर भी जला दिए हैं। क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं हिमाचल के सलूणी में धारा 144 लागू होते ही पूरा क्षेत्र छावनी में तब्‍दील हो गया।

गुस्साई भीड़ ने दो आरोपियों के घर जलाए

मनोहर के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है। उसके परिजनों की केवल एक ही मांग है कि आरोपियों को फांसी हो। वहीं आज सड़को पर मनोहर के कातिलों को सजा दिलाने के लिए जमकर नारे लग रहे हैं। वहीं गुस्साई भीड़ ने दो आरोपियों के घर भी जला दिए हैं।

सलूणी में धारा 144 लागू

क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं हिमाचल के सलूणी में धारा 144 लागू होते ही पूरा क्षेत्र छावनी में तब्‍दील हो गया। उपमंडल मुख्यालय से लेकर, चकोली, किहार, भांदल, लंगेरा तक हर जगह पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिला के प्रवेश द्वार के अलावा जम्मू की तरफ से चंबा की ओर आने वाली गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है।

लड़की के प्रेम प्रसंग में था मनोहर

बताया जा रहा है कि मनोहर का किसी विशेष सुमदाय की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने मनोहर को घर पर बुलाया काफी देर उससे बातचीत कर पहले उसकी काफी पिटाई की जिसके बाद वह अचेत हो गया। उस दौरान परिजनों ने उसके 8 टुकड़े किए और उसे बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया। पुलिस का ये भी सोचना है कि कहीं मनोहर को जिंदा ही काटा गया था या उसकी मौत होने के बाद उसके टुकड़े किए गए।

आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी

बता दें कि जब मनोहर का कहीं पता नहीं लगा तो उसे परिजनों ने उसकी लापता होने की रिपोर्ट पुलिस के पास दज्ञर्ज कराई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और 9 जून को उसकी लाश एक नाले में टुकड़ो में बरामद हुई । वहीं पुलिस ने हत्या के मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें नाबालिग लड़की के पिता शरीफ मोहम्मद, चाचा मुसाफिर हुसैन, और चाची फरीदा शामिल है। लड़की दो लड़को सहित तीन नाबालिगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि स्थानीय पूरे परिवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।    

Share This Article