National : दिल्ली के इस स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, स्कूल कराया खाली, दहशत में अभिभावक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली के इस स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, स्कूल कराया खाली, दहशत में अभिभावक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bomb

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में स्थित द इंडियन स्कूल में बम की सूचना मिली जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पूरे स्कूल को खाली कराया गया है ।

मेल में आयी बम की सूचना

जानकारी के अनुसार बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल को आज सुबह 10.49 बजे एक मेल मिला जिसमें उसके सबजेक्ट में बम की धमकी की बात लिखी थी। मेल में लिखा था कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है। यह मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन सकते में आ गया और तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्कूल को खाली करा लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बम शिनाख्त और निरोधी दस्ते के साथ स्कूल पहुंची।

बम की सूचना सच या झूठ पुलिस कर रही जांच

स्कूल के बाहर काफी भीड़ जमा है और पुलिस व बम निरोधी दस्ता स्कूल की जांच कर रहा है। घटना के बाद से ही बच्चों और स्कूल स्टाफ में काफी डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि बम मिलने की धमकी सच है या किसी ने इस बात को झूठ बोला और स्कूल प्रशासन के साथ इस तरह का गलत मजाक किया यह जांच के बाद ही पता चलेगा ।

TAGGED:
Share This Article