Dehradun : नगर निगम से मांगी सूचना तो घुमाया गोल गोल, सूचना आयुक्त ने ठोंका जुर्माना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नगर निगम से मांगी सूचना तो घुमाया गोल गोल, सूचना आयुक्त ने ठोंका जुर्माना

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
yogesh bhatt

नगर निगम देहरादून में सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में सूचना न दिए जाने पर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। नगर निगम के सूचना अधिकार संबंधी सभी रिकॉर्ड उपलब्ध न होने से नाराज राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने वरिष्ठ वित्त अधिकारी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही लोक सूचना अधिकारी को आयोग के निर्णय की पृथक पंजिका तैयार कर उसमें आयोग के निर्णय पर की गई कार्यवाही को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

सूचना देने में आनाकानी कर रहा था नगर निगम

देहरादून के चमन विहार निवासी सुधीर गोयल ने लोक सूचना अधिकारी नगर निगम देहरादून से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत राज्य सूचना आयोग की ओर से लोक सूचना अधिकारियों पर जुर्माने की सूचना मांगी गई थी। नगर निगम की ओर से सूचना न दिए जाने पर प्रकरण आयोग के समक्ष पहुंचा। जहां इसका खुलासा हुआ कि आयोग से किन-किन अपीलों में लोक सूचना अधिकारियों पर जुर्माना या अन्य कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसकी जानकारी नगर निगम के पास नहीं है।

सूचना आयुक्त ने जताई नाराजगी

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने इस पर आपत्ति जताते हुए राज्य सूचना आयोग से निगम को सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत धारा 20 (1) एवं 20(2) के अंतर्गत लोक सूचना अधिकारी नगर निगम देहरादून के विरुद्ध कार्यवाही संबंधी निर्णयों का विवरण नगर निगम को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही यह निर्देश दिए गए कि इन पर की गई कार्यवाही का अपडेट अपीलार्थी के साथ ही आयोग को उपलब्ध कराया जाए। दो अवसर दिए जाने के बाद भी नगर निगम वांछित विवरण प्रस्तुत नहीं कर पाया।

वरिष्ठ वित्त अधिकारी पर ठोंका जुर्माना

निगम ये भी नहीं बता पाया कि जो जुर्माना लगा था, वह राशि राजकोष में जमा हुई है या नहीं। नगर निगम केवल ये बता पाया कि 18 मामलों में से तीन में जुर्माना राशि जमा हुई। सात में हाईकोर्ट ने स्टे कर दिया। आठ के बारे में निगम के लेखा, वित्त अनुभाग में जानकारी नहीं है, जिस पर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने डीम्ड लोक सूचना अधिकारी भरत चंद्रा वरिष्ठ वित्त अधिकारी, नगर निगम देहरादून पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। यह राशि उनके वेतन से तीन माह की अवधि में दो समान किश्तों में काटी जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।