Highlight : इंदिरा हृदयेश बोलीं : दोनों हमारे शहर के हैं, जल्द स्वस्थ हो जाएं, सरकार तो कांग्रेस ही बनाएगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इंदिरा हृदयेश बोलीं : दोनों हमारे शहर के हैं, जल्द स्वस्थ हो जाएं, सरकार तो कांग्रेस ही बनाएगी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
इंदिरा

banshidhar bhagat

हल्द्वानी : उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा मोदी के सहारे नैया पार नहीं लगा सकती. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि बंशीधर भगत इस बात को जानते हैं कि अब वह दौर चला गया जब मोदी के नाम पर वोट मिल जाया करते थे. राज्य में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं, तो जनता वोट कहां से देगी. यही नहीं साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी. किसानों को उपज की ढाई गुना समर्थन मूल्य देने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. लिहाजा लोगों का मुंह अब पूरी तरह बंद हो गया है. यही वजह है कि 2022 में भाजपा को जनता करारा जवाब देगी और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास भगत के कोरोना संक्रमित होने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि दोनों हमारे शहर के हैं और जल्द स्वस्थ हो जाएं. उनकी भगवान से यही कामना है लेकिन, उन्हें भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. बंशीधर भगत बेहद उत्साह में थे. इसलिए वह लगातार कार्यक्रम कर रहे थे, जिस वजह से वह अपना बचाव नहीं कर सके और चंद समय के लिए मिले सरकारी आवास में आखिर इतनी बड़ी गृह प्रवेश की पार्टी देने की क्या आवश्यकता पड़ी थी. अब उन लोगों के लिए भी चिंता की बात है जो लोग उनके संपर्क में आए होंगे। ऐसे मौकों पर इस तरह के आयोजन के ड्रामे से बचना चाहिए, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों को तो सरकारी आवास मिलते ही है.

Share This Article