Entertainment : Indias Best Dancer S3: उत्तराखंड की अंजलि को मिला बड़ा मौका, इंडियाज़ बेस्ट डांसर के टॉप 13 में सेलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Indias Best Dancer S3: उत्तराखंड की अंजलि को मिला बड़ा मौका, इंडियाज़ बेस्ट डांसर के टॉप 13 में सेलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
IBD

सोनी चैनल पर डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 3’ का आगाज हो गया है। जहा ऑडिशन के बाद शो को टॉप 13 कंटेस्टेंट्स मिल चुके है। इस रियलिटी शो को जज कर रही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने बेस्ट 13 कंटेस्टेंट्स को चुना है। इन 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट में  उत्तराखंड की अंजलि ममगाई भी शामिल है।

अंजलि का टॉप 13 में सेलेक्शन

उत्तराखंड की अंजलि ममगाई ने डांस रियलिटी शो के मंच पर ‘कभी आर कभी पार’ गाने में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। उनकी इस पवरफॉर्मन्स से सारे जज बहुत ही खुश थे। अंजलि के इस परफॉरमेंस से गीता मां मंत्रमुग्ध हो गई। गीता मां ने अंजलि को उनकी इस परफॉरमेंस के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दी।

anjali

इसके अलावा उत्तरप्रदेश की हंसवी टोंक ‘ओ हो हो हो’ गाने में कथक किया। उनके इस परफॉरमेंस से खुश होकर टेरेंस लुइस और गीता कपूर ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी।  

टॉप 13 कंटेस्टेंट्स 

उत्तराखंड की अंजलि और उत्तरप्रदेश की  हंसवी के अलावा मध्य प्रदेश के अक्षय पाल ने ‘एक पल का जीना’ गाने में डांस किया। पश्चिम बंगाल की सुष्मिता तमांग और नोरबू तमांग,  पश्चिम बंगाल के बूगी एलएलबी ने ‘दिल क्यूं ये मेरा’ गाने में परफॉर्म किया। महाराष्ट्र के समर्पण लामा ने ‘क्या मुझे प्यार है’ गाने में शानदार परफॉरमेंस दी। समर्पण की परफॉरमेंस से खुश होकर गीता मां ने उनके पैरो पर काला टीका भी लगाया।  

इसके अलावा महाराष्ट्र के शिवम वानखेड़े, दिल्ली के विपुल खंडपाल ने ‘पिया रे पिया रे’ गाने में परफॉर्म किया। दिल्ली के अनिकेत चौहान ने भी बेहतरीन परफॉरमेंस दी, ‘जुदाई’ गाने पर मध्य प्रदेश के शिवांशु सोनी ने परफॉर्म किया। महाराष्ट्र की अपेक्षा लोंधे ने ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ में कॉन्टेंपरेरी परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा पंजाब के राम बिष्ट ने भी शानदार परफॉरमेंस देकर टॉप 13 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट मे शामिल हो गए।

Share This Article