Sports : Emerging Women Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने जीती एशिया कप की ट्रॉफी, 31 रनों से बांग्लादेश को फाइनल में हराया  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Emerging Women Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने जीती एशिया कप की ट्रॉफी, 31 रनों से बांग्लादेश को फाइनल में हराया 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
INDIAN TEAM

 इमर्जिंग विमेंस एशिया कप 2023 का ख़िताब भारत की महिला टीम ने जीत लिया। हॉन्ग कॉन्ग में खेले जा रहे  फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया। 31 रनों से इंडिया ने ये मुकाबला जीत लिया। इस फाइनल जीत के साथ भारतीय टीम एशिया कप 2023  की विजेता बन गई।

इमर्जिंग विमेंस एशिया कप 2023  के फाइनल मुकालबे में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 96 रन पर ही आल आउट हो गई।

128 रनों का दिया लक्ष्य

टॉस जीतकर भारतीय विमेंस ए टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने श्वेता सहरावत और उमा चेत्री उतरी। दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद  वृंदा दिनेश ने 36 रनों की पारी खेली।तो वहीं  कनिका आहूजा ने 30 रन बनाए।

इन साझेदारियों की बदौलत टीम ने 127 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो बांग्लादेश की नाहिदा अक्तेर ने दो और सुल्ताना खातून ने भी दो  विकेट चटकाए।

96 रन पर आल आउट हुई बांग्लादेश

बांग्लादेश जब लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो शुरुआत से ही टीम के विषक्त गिरने शुरू हो गए थे।  ५१ के स्कोर में ही आधी टीम आउट हो गई थी। 20 वे ओवर में ही बांग्लादेश 96 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम के ज्यादातर प्लेयर डबल डिजिट का स्कोर भी नहीं बना पाए।

भारतीय गेंदबाजी में  श्रेयंका का जादू

बांग्लादेश के विकेट गिरनाने का श्रेय भारतीय विमेंस टीम की  स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल को जाता है। एक बार फिर उन्होंने अपना जादू चलाया। चार ओवर में मात्र 13 रन देकर श्रेयका ने चार विकेट चटकाए।  इसके अलावा मन्नत कश्यप ने 3 विकेट और कनिका आहूजा ने  2 विकेट चटकाए।

Share This Article