Sports : T 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

T 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
t 20 world cup

t 20 world cupटी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी। लेकिन जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने कुछ चौंकाने वाले नामों को भी टीम में प्रमुखता से जगह दी है।  हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि संजू सैमसन और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। करीब करीब वही खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं, जिनके नामों का अंदाजा पहले से लगाया जा रहा था।

टी20 विश्व कप के लिए करीब करीब वही टीम चुनी गई है, जो एशिया कप में खेल रही थी। आवेश खान और रवि बिश्नोई को बाहर किया गया है। रवि बिश्नोई मुख्य टीम में नहीं हैं, लेकिन उन्हें स्टैंडवाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो गई है। रवींद्र जडेजा चोटिल होेने के कारण टीम से बाहर हैं, उनके बदल अक्षर पटेल को टीम में रखा गया है।

टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया :  रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी:  मो शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Share This Article