Sports : Indian Premier League 2025 में ये बड़े बदलाव, Dream 11 टीम बनाने से पहले जान लें नए नियम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Indian Premier League 2025 में ये बड़े बदलाव, Dream 11 टीम बनाने से पहले जान लें नए नियम

Uma Kothari
3 Min Read
indian premier league 2025 NEW RULES IPL 2025

Indian Premier League 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। IPL 2025 में इस साल एक अहम बदलाव देखने को मिला है। अब गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति मिल गई है। बीसीसीआई (BCCI) ने ज्यादातर टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद इस फैसले को मंजूरी दी। इस तरह आईपीएल कोविड-19 के बाद लार के उपयोग की अनुमति देने वाला पहला बड़ा टूर्नामेंट बन गया है। इसके साथ ही अन्य कई नियम भी लागू हुए है। ऐसे में Dream 11 पर टीम बनाने से पहले जान लें नए नियम।

क्या है नए नियम Indian Premier League 2025 New Rules

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही इस मुद्दे पर बात की थी कि लार के बिना गेंदबाजों को स्विंग कराने में दिक्कत होती है और यह खेल पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में झुक जाता है। साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी शमी की इस राय का समर्थन किया था।

ये भी पढे:- Eden Gardens Weather and Pitch Report : KKR Vs RCB मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल

लार लगाने पर छूट

बीसीसीआई ने मुंबई में हुई कप्तानों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और बहुमत की सहमति से लार पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ज्यादातर कप्तान इस फैसले के समर्थन में थे। कुछ को इस पर संदेह था। लेकिन कुल मिलाकर इसे हरी झंडी दे दी गई।”

इम्पैक्ट प्लेयर नियम बरकरार

कुछ खिलाड़ियों की नाराजगी के बावजूद बीसीसीआई ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को 2027 तक जारी रखने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने इस नियम को लेकर आपत्ति जताई थी। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इससे अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं।

वाइड गेंद के लिए अब DRS

IPL 2025 में ऊंची या ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड गेंदों की समीक्षा के लिए डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए ‘हॉक आई’ और ‘बॉल ट्रैकिंग’ तकनीक की मदद ली जाएगी।

दूसरी पारी में बदली जाएगी गेंद

ओस की समस्या को देखते हुए बीसीसीआई ने फैसला किया है कि शाम के मैच में दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद गेंद बदली जाएगी। ये नई नहीं बल्कि इस्तेमाल की गई गेंद होगी ताकि पिच का संतुलन बना रहे।

Share This Article