Sports : Indian Hockey Team का अमृतसर में हुआ जोरदार स्वागत, टीम ने गोल्डन टेम्पल में टेका माथा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Indian Hockey team का अमृतसर में हुआ जोरदार स्वागत, टीम ने गोल्डन टेम्पल में टेका माथा

Uma Kothari
2 Min Read
indian-men-hockey-team

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम(Indian Hockey Team) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। ऐसे में इस पदक से सभी देशवासी काफी खुश है। पेरिस से अब टीम वापस देश लौट आई है। जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से अब टीम अमृतसर के गोल्डन टेम्पल(Golden Temple) गई है। जहां उन्होंने माथा टेका। इधर भी टीम का फूलों से स्वागत किया गया।

भारतीय हॉकी टीम का हुआ स्वागत

Indian Hockey team का अमृतसर पहुंचने पर भी जोरदार स्वागत हुआ। टीम के स्वागत के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह पालीवाल, सांसद गुरजीत सिंह, हरभजन सिंह ईटीओ समेत कई हस्तियां एयरपोर्ट पर मौजूद थी। इसके साथ ही खिलाड़ियों के परिवार वाले और हॉकी प्रेमी अपने पसंदीदी खिलाड़ी का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। खिलाड़ियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

टीम पहुंची गोल्डन टेम्पल

एयरपोर्ट से सीधा टीम गोल्डन टेम्पल पहुंची। जहां उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। खिलाड़ियों के साथ देशवासियों के लिए ये बहुत खुशी का मौका है। बता दें कि ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल(Indian Hockey Team Wins Bronze) अपने नाम किया। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में टीम ने लगातार दो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया है।

Share This Article