Big News : आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, किया बड़ा ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, किया बड़ा ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
india team crickater rishabh pant

चमोली में रविवार को मची तबाही से देश भर में खलबली मच गई है। कई देशों के दिग्गजों से लेकर कई फिल्मी सितारों ने इस तबाही पर दुख जताया और इस तबाही में मारे गए लोगों के प्रचि शोक संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं इस तबाही पर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भी दुख जताया और बड़ा ऐलान किया है। रुड़की निवासी भारतीय टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत ने आपदा में मदद के लिए अपनी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया है। बता दें कि अब तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं साथ ही 203 लोगों के लापता होने की जानकारी उत्तराखंड पुलिस और सीएम ने दी है। रेस्क्यू जारी है।

वहीं उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। जी हां ऋषभ पंत ने ट्वीट किया कि उत्तराखंड में हुई जनहानि से काफी दुखी हूं। बचाव कार्य के लिए मैं अपनी मैच फीस देने का ऐलान करता हूं। साथ ही लोगों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आग्रह करता हूं। एक अन्य ट्वीट में ऋषभ पंत ने कहा कि उत्तराखंड में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना है। मुझे उम्मीद है कि बचाव अभियान चल रहा है जो मुसीबत में है, उनकी मदद की जा रही है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर मिलते हैं। ऐसे में 15 लाख रुपये की रकम को रिषभ पंत ने डोनेट करने का फैसला किया है। रि

Share This Article