National : राष्ट्रपति भवन में तैनात भारतीय सेना के जवान ने की आत्महत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राष्ट्रपति भवन में तैनात भारतीय सेना के जवान ने की आत्महत्या

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

indian Army

नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में बुधवार को भारतीय सेना के जवान ने बैरक में कथित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे भवन में हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि जवान ने गोरखा राइफल्स के बैरक में पंखे से लटककर बुधवार सुबह तड़के कथित रूप से आत्महत्या कर ली. साउथ एवेन्यू पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिली है कि मृतक की पहचान तेक बहादुर थापा के रूप में हुई है जो की जवान नेपाल के तिखायान का रहने वाला था. जानकारी मिली है कि जवान की मौत की सूचना साउथ एवेन्यू पुलिस थाने को सुबह करीब 4 बजे मिली. नई दिल्ली के अतिरिक्त उपायुक्त दीपक यादव ने जानकारी दी कि जवान का शव गोरखा राइफल्स के बैरक में पंखे से लटका मिला. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

तेक बहादुर के एक सहकर्मी ने शव को देर रात करीब साढ़े तीन बजे पंखे से लटका देखा और उसने इस बारे में जानकारी दी. बहादुर को दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारम्भिक जांच में पाया गया है कि जवान को पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द और अत्यधिक उच्च रक्तचाप की शिकायत थी.

Share This Article