Highlight : भारतीय सेना ने LoC पर पहली बार तैनात की महिला फौज, लोगों ने की तारीफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारतीय सेना ने LoC पर पहली बार तैनात की महिला फौज, लोगों ने की तारीफ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirभारतीय सेना ने पहली बार नियंत्रण रेखा यानी की एलओसी महिला सैैनिकों को तैनात किया। कश्मीर में आतंकवाद और नशे के कारोबार को रोकने के लिए उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा में असम राइफल्स की महिला सैनिकों को तैनात कर दिया गया है। यहां पहली बार महिला सैनिकों की तैनाती की गई है। जबकि, सीआरपीएफ की महिला वाहिनी करीब दो दशक से तैनात है। लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बेटियों को सैल्यूट किया जा राह है। जानकारी मिली है कि नियंत्रण रेखा पर हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए आतंकवादियों ने महिलाओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि उत्तरी कश्मीर में सेना की वज्र डिवीजन में असम राइफल्स की महिला सैनिकों की टुकड़ी को पड़ताल चौकियों पर तैनात किया गया है जो की नशा खोरी रोकने और हथियार तस्करी को रोकने में कारगार साबित हो सती है। एक दस्ता एलओसी से सटे टंगडार-टीटवाल मार्ग और दूसरा साधना टॉप पर पड़ताल चौकी पर तैनात किया गया।

Share This Article