Sports : Ind Vs Pak : सात विकेट से जीता भारत, पाकिस्तान को मिली करारी हार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ind vs Pak : सात विकेट से जीता भारत, पाकिस्तान को मिली करारी हार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
IND VS PAK

अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला, भारत ने जीत लिया है। जी हां, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा कर बड़ी जीत हासिल की है। पाकिस्तान के 191 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

शुरुआत में लगे झटके

हालांकि भारत के दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 86 रन की पारी ने भारत को मजबूत स्थिती में ला दिया। वहीं भारत के दो बल्लेबाज शुभनम गिल और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। शुभमन और विराट दोनों ने ही 16-16 रन बनाए।

श्रेयश अय्यर डटे रहे

दबाव के बीच बल्लेबाजी करते हुए श्रेयश अय्यर ने बढ़िया फार्म दिखाया। वो क्रीज पर डटे रहे और केएल राहुल के साथ टीम को जीत दिलाई। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए जबकि हसन अली एक विकेट लेने में सफल रहे।

TAGGED:
Share This Article