भारत के पास अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। भारत मे मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किमी तक बढ़ गया है। इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। बता दें कि दिल्ली ने सास 2002 में अपनी मेट्रो यात्रा शुरु की थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिल्ली के लोगों को पहली मेट्रो दी।
भारत मेट्रो नेटवर्क से जुड़ी खास बातें
- दिल्ली मेट्रो की शुरुआत साल 2002 में हुई थी।
- आज 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क हैं।
- साल 2014 में यह केवल 5 राज्यों के 5 शहरों में था।
- 2014 में भारत में मेट्रो रेल नेटर्वक 248 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 1000 किलोमीटर का हो गया है।
- आज मेट्रो से प्रतिदिन 1 करोड़ से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं, जो 2014 के 28 लाख यात्रियों की तुलना में 2.5 गुना से अधिक है।
- मेट्रो ट्रेनें आज प्रतिदिन कुल 2.75 लाख किलोमीटर की यात्रा करती हैं। जो एक दशक पहले के दैनिक हजार किलोमीटर का 3 गुना है।