G-20 Summit 2023 के समापन में भारत ने मेहमानों को दिए खास उपहार

G-20 summit 2023 के समापन में भारत ने मेहमानों को दिए खास भारतीय उपहार, स्टॉल, इत्र, चायपत्ती जानें अन्य गिफ्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
India gave special Indian gifts to the guests at the conclusion of G-20

G-20 summit 2023 का भारत ने सफलतापूर्वक समापन कर दिया है। इस सम्मेलन में जी-20 के सभी देशों ने भारत की मेहमान नवाजी की प्रशंसा की है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत ने जिस तरह इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है उसकी काफी सरहाना हो रही है। G-20 summit की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को भारत की तरफ से कई बेहतरीन गिफ्ट दिए गए।

मेहमानों को दिए शानदार गिफ्ट

भारत सरकार ने जी-20 में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को स्पेशल गिफ्ट्स दिए गए। इस गिफ्ट हैंपर्स में हस्तनिर्मित कलाकृतियों, इत्र के साथ-साथ खादी के बने शानदार साड़ियां और स्टोल शामिल हैं। ये सभी चीजें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाती है। इन्हें कुशल कारीगरों के हाथों से सावधानीपूर्वक बनाया गया था।

मेहमानों को दिया विशेष संदूक

मेहमानों को एक विशेष संदूक दिया गया। इसे शीशम की लकड़ी से तैयार किया गया। संदूक पर पीतल की पट्टी को नाजुक ढंग से उकेरा गया है।

कश्मीर का केशर किया गिफ्ट

मेहमानों के दिए गिफ्ट में कश्मीर का केशर शामिल है। केसर दुनिया का सबसे विदेशी और महंगा मसाला है। सभी संस्कृतियों और सभ्यताओं में केसर को उसके अद्वितीय पाक और औषधीय महत्व के लिए महत्व दिया गया है।

दार्जलिंग की चायपत्ती की गिफ्ट

वहीं भारत में दार्जलिंग की चायपत्ती दुनियाभर में मशहूर है। जी-20 में हिस्सा लेने वाले मेहमानों को भारत में दार्जिलिंग की चायपत्ती दुनियाभर में मशहूर है। जी 20 में हिस्सा लेने वाले मेहमानों को दार्जिलिंग की चायपत्ती भी गिफ्ट में दी गई। वहीं, गिफ्ट में आंध्र प्रदेश की अराकू घाटी में जैविक बागानों में उगाई गई कॉफी भी गिफ्ट में दी गई।

जिघराना इत्र किया गिफ्ट

वहीं उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तैयार किए गए जिघराना इत्र को भी गिफ्ट हैंपर में शामिल किया गया।

शानदार भारतीय स्टॉल किए भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को खादी स्कार्फ भी भेंट में दिए। ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के प्रधानमंत्री की पत्नी को पेपर माशी बॉक्स में एक कश्मीरी पश्मीना स्टोल भेंट किया।इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की पत्नी को कदम लकड़ी के बक्से में असम स्टोल भेंट किया।जापान के प्रधान मंत्री की पत्नी को कदम लकड़ी के जाली बॉक्स में एक कांजीवरम स्टोल भेंट किया। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री की पत्नी को कदम लकड़ी के बक्से में एक बनारसी स्टोल भेंट कियाल गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी को सागौन की लकड़ी के बक्से में इक्कत स्टोल गिफ्ट किया। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को आबनूस जाली के डिब्बे में बनारसी सिल्क स्टोल गिफ्ट किया।

विशेष डाक टिकट और सिक्के दिए गिफ्ट

G-20 summit 2023 भारत की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में, पीएम मोदी ने 26 जुलाई 2023 को विशेष G20 डाक टिकट और सिक्के जारी किए। प्रगति मैदान में भारत मंडपम के उद्घाटन के दौरान G20 इंडिया टिकट और सिक्के जारी किए गए। दोनों के डिजाइन भारत के जी20 लोगो और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ या ‘वन अर्थ’ की थीम पर आधारित है। सभी मेहमानों को G20 डाक टिकट और सिक्के भी गिफ्ट के तौर पर दिए गए।

Share This Article