Highlight : Independence Day : परेड ग्राउंड के चारों ओर कल रहेगा जीरो जोन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Independence day : परेड ग्राउंड के चारों ओर कल रहेगा जीरो जोन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक प्लान

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
TRAFFIC DIVERT DOON (1)

78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा. पुलिस ने 15 अगस्त के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अलावा वीआईपी गाड़िया सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वारसे प्रवेश करेगें.

ये है पार्किंग व्यवस्था

  • वीआईपी अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रैम्प और खाली मैदान में होगी.
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और मीडिया कर्मियों के अलावा कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों के वाहन कॉन्वेन्ट तिराहा से लैन्सडाउन चौक के दोनों ओर मंगला देवी इंटर कालेज, दून क्लब नियर सर्वे चौक में पार्क होगें.
  • धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले वाहन दून क्लब और IRDTA में पार्क होगें.
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें.
  • राजपुर रोड़ से परेड में प्रतिभाग करने वाले और दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें.

विक्रमों के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था

  • 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें.
  • 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें.
  • 5 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 8 नम्बर रूट (कांवली रूट) के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें.
  • प्रेमनगर रुट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे.
  • राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे.

सिटी बसों के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी.
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी.
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी.

बैरियर प्वाईंट

आउटर प्वाईंट ( वीआईपी या पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश करेंगे)

  • ईसी रोड़
  • सर्वे चौक
  • मनोज क्लिनिक
  • बुद्धा चौक
  • दर्शनलाल चौक
  • ओरिएण्ट चौक
  • पैसिफिक तिराहा

इनर प्वाईंट

  • रोजगार तिराहा
  • कनक चौक
  • रोजगार तिराहा
  • लैन्सडाउन चौक
  • कॉन्वेन्ट तिराहा

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।