Highlight : जसपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जसपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, देखें तस्वीरें

Yogita Bisht
1 Min Read
कार्यक्रम

पूरे देश भर में 78वां स्वंतत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में तरह-तरह के कार्यक्रम किये गए। उसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के जसपुर तहसील में उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

जसपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जसपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गान व सरस्वती वंदना का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छा कार्य करने को लेकर बीएलओ को सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी जसपुर द्वारा गीत भी गाया गया।

Independence Day 2024

बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि आज बड़ा हर्षोल्लास का विषय है। इस दौरान तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। पिछले लोकसभा चुनाव में जिन बीएलओ के यंहा मत प्रतिशत अच्छा रहा उन्हें सम्मानित किया गया।

Independence Day 2024
बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

इसके साथ ही जिन सुपरवाइजरों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें भी सम्मानित किया है। वहीं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों ओर देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब एक होकर आगे बढ़ेंगे ओर विकसित भारत बनाने में योगदान देंगे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।