National : पोंगल से पहले तमिलनाडु में परिवहन निगम की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानिए क्या है बस चालकों की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पोंगल से पहले तमिलनाडु में परिवहन निगम की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानिए क्या है बस चालकों की मांग

Renu Upreti
2 Min Read
तमिलनाडु
तमिलनाडु

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम ने राज्य भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की है। वे सरकार से वेतन बढ़ाने के लिए 15वें वेतन संसोधन समझौते पर हस्ताक्षर करने, बस चालक और कंडेक्टर पदों पर रिक्तियां भरने और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता जारी करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ट्रांसपोर्ट यूनियनों की हड़ताल प्रमुख तमिल त्योहार पोंगल से पहले हुई है। जिससे उत्सव की भीड़ में खलल पड़ने की संभावना है।

तमिलनाडु के परिवहन मंत्री का बयान

इस हड़ताल पर तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर ने कहा, कुल मिलाकर बस परिचालन बिलकुल सामान्य है। हमारे मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार हम सभी यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुगम यात्रा का ख्याल रख रहे हैं। परिवहन संघ छह मुद्दों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। जिनमें से दो पहले ही पूरी हो गई है। मैं व्यापार संगठन से इस हड़ताल को खत्म करने की अपील करता हूं। जनता को इस समय घबराने की जरुरत नहीं है।

परिवहन संघ ने सरकार पर लगाया आरोप

सीटू नेता ए सुंदरराजन के अनुसार, राज्य सरकार ने सपष्ट कर दिया है कि परिवहन कर्मचारियों की कोई भी मांग अब स्वीकार नहीं की जा सकती है, जो एक अन्यायपूर्ण उत्तर और अनुचित रुख है। नेता सुंदरराजन ने कहा कि यह सरकार परिवहन निगम के कर्मचारियों के साथ दोयम दर्ज के नागरिकों के रुप में व्यवहार कर रही है। एक प्रमुख मांग पेंशनभोगियों के लिए आठ साल से लंबित महंगाई भत्ता जारी करने की है और हम इसमें बढ़ोतरी की मांग नहीं कर रहे हैं, हम देय डीए जारी करने के लिए कह रहे हैं। साथ ही नेता ने यह भी बताया कि यदि सरकार हमारी मांग स्वीकार नहीं कर रही, तो सरकार को हमें हड़ताल रद्द करने के लिए कहने का क्या अधिकार है।

Share This Article