भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। ऐसे में भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-1 से ड्रा कर दी है। तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की एकतरफा जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से मात दी है।
IND W vs SA W के बीच हुई टी20 सीरीज की ड्रा
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने तीसरे वनडे में एकतरफा जीत हासिल की। दरअसल साउथ अफ्रीका(South Africa) पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों में ऑल आउट हो गई। टीम 17.1 ओवर में ही ढेर हो गई।
जिसके जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गवाएं 10.5 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया। बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला अफ्रीका ने 12 रनों से जीता था। जिसके बाद दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। जिसके बाद तीसरा मुकाबला भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज ड्रा कर दी।
Team India ने इतिहास के पन्नों में दर्ज किया अपना नाम
भारतीय टीम ने सीरीज ड्रा करके इतिहास रच दिया है। बता दें कि ये पहली बार है जब भारतीय टीम ने एक दौरे में सभी फार्मेट की सीरीज में जीत हासिल की हो। बता दें कि साउथ अफ्रीका के साथ टीम की तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज हुई थी। साथ ही एकमात्र टेस्ट हुआ था। ऐसे में इन सभी सीरीज में टीम अजेय रही थी।
भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफ्रीका की टीम को 3-0 से क्लीन स्पीक किया। जिसके बाद देस्ट में भी अफ्रीका को मात दी। इसके बाद 1-1 से टी20 सीरीज में बराबरी की। ऐसे में ये पहली बार हुआ जब पूरे दौरे में टीम अजेय रही हो। ऐसे में इतिहास में भारतीय महिला टीम ने अपना नाम दर्ज कर लिया है।
पूजा वस्त्राकर का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले में ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का बेहतरीन प्रदर्शन टीम को जीत की तरफ ले गया। अपनी तेज गेंदबाजी से पूजा ने 3.1 ओवर में चार विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने अपने स्पेल में केवल 13 रन दिए। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ ये किसी भी महिला गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन है। पूजा वस्त्राकर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों का खिताब मिला।