भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। ऐसे में पहला टी20 मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) के शानदार प्रदर्शन टीम को जीत की तरफ ले गया। युवा बल्लेबाज ने अपने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ही शतकीय पारी खेली। ऐसे में बल्लेबाज भी अपने इस प्रदर्शन से खुश है।
Abhishek Sharma की शतकीय पारी
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के साथ चल रही टी-20 सीरीज से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया। ऐसे में अपने टी20 करियर के दूसरे ही मैच में अभिषेक ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 47 गेंदों में शतकीय पारी खेली। जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल है। अभिषेक का ये पहला शतक है। बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक जीरो रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में शतकीय पारी के बाद अभिषेक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम पारियों में 100 रन बनाने बाले बेट्समैन बन गए हैं।
IND vs ZIM मैच में क्या हुआ?
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने जबरदस्त वापसी की। भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। पहले टी20 मुकाबले में भारत को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भरतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमें टीम ने जिम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में टीम 18.4 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।