Sports : IND Vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, यशस्वी और रुतुराज को मिला मौका, पुजारा हुए बाहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, यशस्वी और रुतुराज को मिला मौका, पुजारा हुए बाहर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ind vs wi GDFGFGDFGDFGDFGDF

अगले महीने भारत वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए टीम का चयन हो चुका है।

चेतेश्वर पुजारा टीम से बाहर

अभी टी 20 की टीम सेलेक्ट करना बाकी है। WI के साथ टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी। ऐसे में टीम ने चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है।

पहली बार यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट टीम में शामिल होंगे। तो वहीं वनडे में संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। चलिए जानते है किन प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है।

टेस्ट की टीम के खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल,  केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट।

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, उमरान मलिक ।

ये है पूरा शेड्यूल

12 से 16 जुलाई के बीच डॉमिनिका का विंडसर पार्क में पहला टेस्ट मुकाबला होगा। 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 100 वा टेस्ट मुकाबला होगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।

वनडे और टी20 मुकाबले

तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई को होगा। पहले दो एकदिवसीय मैच बारबडोस के केनिंग्सटन ओवल ग्राउंड में होंगे। तो वहीं तीसरा वनडे ट्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में एक अगस्त को खेला जाएगा।

इसके बाद टी-20  सीरीज के मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। इसके साथ ही इसी साल अक्टूबर-नवंबर में  वनडे विश्व कप भी शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे में विश्व कप की तैयारी जमकर करनी होगी।

Share This Article