Sports : IND Vs SA Test: टेस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने, जानिए फ्री में कहां देखें मैच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs SA Test: टेस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने, जानिए फ्री में कहां देखें मैच

Uma Kothari
2 Min Read
ind-vs-sa_

IND vs SA Test: मंगलवार यानि 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा।

मैच में बारिश डाल सकती है बाधा

टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है। दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया अब तक एक भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में इस बार टीम जीत के इरादें से मैदान में उतरेगी।

आज के इस मुकाबले में बारिश बाधा डाल सकती है। पहले ही टेस्ट में मौसम ख़राब हो सकता है। बता दें की आज का मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

IND vs SA हेड टू हेड मुकाबला

बता दें की भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 42 टेस्ट मैच खेले जा चुके है। जिसमें से भारत को 15 मैच
में जीत मिली है। तो वहीं साउथ अफ्रीका 17 मुकाबलें जीती है। साउथ अफ्रीका में २३ टेस्ट मैच खेले गए है। जिसमें से सिर्फ चार मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। सात मैच ड्रा रहे है।

IND vs SA पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे मैच शुरू होगा। तो वहीं टॉस एक बजे होगा।

फ्री में कहां देखें मैच?

दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पार होने जा रहा है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप मैच का फ्री में आनंद उठा सकते हो। इसके अलावा फ़ोन पर आप ये मुकाबला हॉटस्टार एप पर फ्री में देख सकते है।

Share This Article