Highlight : IND Vs SA Test: Virat Kohli ने बल्ले से मचाई तबाही, सहवाग और राहुल द्रविड़ को छोड़ा पिछे, बने नंबर-1 खिलाड़ी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs SA Test: Virat Kohli ने बल्ले से मचाई तबाही, सहवाग और राहुल द्रविड़ को छोड़ा पिछे, बने नंबर-1 खिलाड़ी

Uma Kothari
3 Min Read
ind vs sa test virat kohli record

IND vs SA Test: भारत आज कल साउथ अफ्रीका दौरे में है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज(IND vs SA Test) चल रही है। जिसके पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया । जिसमें भारतीय टीम पारी और 32 रन से हार गई। जिससे साउथ अफ्रीका 1-0 की लीड में है।

Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक

बता दें की इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बेहरीन बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) ने अर्धशतक जड़ा। अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट इस पारी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है।

ind vs sa test virat kohli record

IND vs SA Test: Virat kohli ने सहवाग-द्रविड़ को पीछे छोड़ा

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। लेकिन इस टेस्ट की दूसरी पारी में विराट के बल्ले से 76 रन निकले। जिसके बाद इस लिस्ट में कोहली राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है ये बल्लेबाज

बता दें की साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 21 मैचों में 1252 रनों की पारी खेली है। तो वहीं विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सेहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 मैचों में 1306 रन जोड़ें है।

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में 38 रन बनाए। तो वहीं दूसरी पारी 76 रन जोड़ें। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर है। सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1741 रन बनाए है।

Virat Kohli बने नंबर-1 खिलाड़ी

इसके अलावा IND vs SA के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने 28 बनाते ही एक और रिक़ॉड़ अपने नाम कर लिया। इस साल 2000 इंटरनेशनल रन बनाने के मामलें में कोहली पहले स्थान पर आ गए है। कोहली सात बार ये कारनामा कर चुके है। कोहली से पहले छह बार ये कारनामा कुमार संगाकारा ने किया था। इस मामलें में कोहली ने संगाकारा को पछ़ाड नंबर 1 पर आ गए है।


Share This Article