Sports : IND Vs SA: अर्शदीप-आवेश ने बरपाया कहर, वनडे में पांच साल बाद साउथ अफ्रीका में भारत को मिली जीत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs SA: अर्शदीप-आवेश ने बरपाया कहर, वनडे में पांच साल बाद साउथ अफ्रीका में भारत को मिली जीत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ind vs sa arshdeep singh-avesh khan

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 के बाद वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। ऐसे में पहले ही वनडे में भारत ने जीत दर्ज की है।

इस मैच में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। दोनों ने मिलकर नौ विकेट चटकाएं। प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह को चुना गया। इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने अध्शतक लगाया। श्रेयस अय्यर ने भी कल के मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी।

वनडे में पांच साल बाद साउथ अफ्रीका में भारत को मिली जीत

कल का ये मुकाबला जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

परहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 116 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें की टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में पांच साल बाद वनडे में जीत हासिल हुई है। पिछली जीत साल 2018 में सेंचुरियन के मैदान में मिली थी।

अपने डेब्यू मैच में सुदर्शन ने किया कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर वियान मुल्डर की गेंद में आउट हो गए। जिसके बाद क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर और सुदर्शन मौजूद थे।

श्रेयस जहां 45 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए। बल्लेबाज मैच को फिनिश नहीं कर सके। ऐसे में मैच को खत्म करने का काम सुदर्शन ने लिया। सुदर्शन ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले फेहलुकवायो और वियान मुल्डर को एक-एक विकेट मिला।

अर्शदीप और आवेश का कहर

गेंदबाजी में भरता के अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने कहर बरपा दिया। जहां अर्शदीप ने पांच विकेट अपने नाम किया तो वहीं आवेश को चार सफलताएं मिली।

अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, टोनी डी जॉर्जी, हेनरिक क्लासेन और एंडिले फेहलुकवायो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं आवेश ने एडेन मार्करम और वियान मुल्डर का विकेट लिया। जिसके बाद डेविड मिलर और केशव महाराज को पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा कुलदीप को एक सफलता मिली।

Share This Article