Sports : IND Vs PAK: रिजर्व-डे पर भी हुई बारिश तो कैसे होगा मैच का फैसला? भारत को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs PAK: रिजर्व-डे पर भी हुई बारिश तो कैसे होगा मैच का फैसला? भारत को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
INDVSPAK1

Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) में 10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान आमने सामने थी। मैच के दौरान बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। ऐसे में ये मुकाबला अगले दिन रिज़र्व डे पर शिफ्ट हो गया है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच में आज भी बारिश विलन बन सकती है। ऐसे में बारिश के कारण अगर आज भी ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो मैच का फैसला कैसे निकलेगा। चलिए जानते है।

INDVSPAK RAIN

रिजर्व-डे पर भी रद्द हुआ मैच तो कैसे होगा फैसला?

Asia Cup 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच संडे को मैच होने था। जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों ही ओपनर्स शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को एक अच्छि शुरुआत दी।

जिसके बाद बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 24 ओवर खेलने के बाद दो विकेट खोकर 147 रन था। मैच के नतीजें के लिए २० ओवर दोनों ही टीमों को खेलना था। ऐसे में भारत की पारी के बाद अगर बारिश रुक जाती तो पाकिस्तान को 20 ओवर खेलने को दिए जाते। मैच का लक्ष्य डकवर्थ लुईस नियम से दिया जाता।

RAIN

भारत की राह मुश्किल(IND vs PAK)

तो वहीं अगर रिजर्व-डे पर भी बारिश नहीं रूकती है तो दोनों ही टीमों को एक एक पॉइंट दिया जाएगा। सुपर-4 में पाकिस्तान की टीम पहले ही एक मैच जीत चुकी है।

ऐसे में इस मैच के एक पॉइंट के साथ टीम अच्छी स्थिति में होगी। भारत की बात करें तो अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो टीम को अपने आगे के दो मैचों जो की बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है, जीतना जरुरी होगा।

रोहित-गिल ने दी टीम को अच्छी शुरुआत

मैच में टॉस हराकर भारतीय टीम को पहले मैदान पर उतरना पड़ा। टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने ही अच्छी शुरुआत दी। जहां कप्तान ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए।

तो वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। अब तक टीम दो विकेट खोकर टोटल 147 रन बना चुकी है। मैदान में केएल राहुल और विराट कोहली बने हुए है। दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Share This Article