Sports : IND Vs PAK: आज क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, जानें कब और कहां देख सकते है मुकाबला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs PAK: आज क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, जानें कब और कहां देख सकते है मुकाबला

Uma Kothari
2 Min Read
India Vs Pakistan, India Women Vs Pakistan Women, IND VS PAK, Women Asia Cup 2024

क्रिकेट में जब भी भारत की भिड़ंत पाकिस्तान (IND vs PAK) से होती है तो मैच का मजा दुगना हो जाता है। दर्शकों के लिए ये मुकाबला रोमांच से भरा होता है। ऐसे में आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

बता दें कि महिला एशिया कप 2024(Asia Cup 2024) चल रहा है। ऐसे में आज एशिया कप 2024 में महिला भारतीय टीम और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी(India Women vs Pakistan Women )। ऐसे में चलिए जानते है कि ये मैच कब और कहां आप देख सकते हो।

Asia Cup 2024 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत (IND vs PAK)

आज एशिया कप में भारत और पकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच खेला गया था। जिसके बाद दूसरा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा। बता दें कि टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका कर रहा है। सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे।

कब और कहां देखे भारत-पाकिस्तान का मैच? (IND vs PAK Match)

ऐसे में आज यानी 19 जुलाई को दोनों भारता और पाकिस्तान महिला टीम के बीच एशिया कप में भिड़ंत होगी। मैच भारतीय समयनुसार शाम सात बजे शुरू होगा। रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों आमने-सामने होंगी। ऐसे में आप इस मैच का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते है। तो वहीं मोबाइल पर आप ये मुकाबला डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देख सकते हैं।

टीम इंडिया के अपकमिंग मैच

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला पाकिस्तान से होने के बाद दूसरी भिड़ंत 21 जुलाई को यूएई से होगी। जिसके बाद लीग मैच का आखिली मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल से होगा।

Share This Article