Sports : IND Vs NZ: भारत की जीत के साथ मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs NZ: भारत की जीत के साथ मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

Reporter Khabar Uttarakhand
5 Min Read
ind vs nz mohammed shami 50 wicket

IND vs NZ: वर्ल्ड कप २०२३ के पहले सेमीफइनल में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया। 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल खेला गया। जहां न्यूजीलैंड और भारत की आपस में भिड़ंत थी। ऐसे में इस मुकाबले में शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी कर ना सिर्फ टीम को जिताया बल्कि अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिए।

शमी ने सात विकेट किए अपने नाम

सेमीफाइनल में शमी ने सात विकेट अपने नाम किए। खतरनाक गेंदबाजी कर शमी ने अपने 50 विकेट भी विश्व कप में पूरे कर लिए। टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है। इसके साथ ही शमी ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, आशीष नेहरा, जहीर खान और स्टुअर्ट बिन्नी का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला।

मैंच में हुआ क्या?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम ने चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 327 पर ही आल आउट हो गई। जिसका क्रेडिट शमी को जाता है।

शुरुआती ओवरों में शमी ने दो विकेट चटके। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को छठे और सातवें ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद उन्होंने केन विलियम्सन और टॉम लाथम का 33वें ओवर में विकेट लेकर लम्बी साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद शमी ने डेरिल मिचेल, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को शिकार बनाया। जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को भारत ने 48.5 ओवर में 327 रन पर आल आउट कर दिया और मैच को 70 रनों से जीत लिया।

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर

  • खिलाड़ी देश विकेट
  • ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया 71
  • मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 68
  • मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 59
  • लसिथ मलिंगा श्रीलंका 56
  • वसीम अकरम पाकिस्तान 55
  • मोहम्मद शमी भारत 54
  • ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 53

शमी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

कल के मैच में मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर वनडे में भारत के लिए इतने विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। शमी ने स्टुअर्ट बिन्नी का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

2014 में स्टुअर्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ मात्रा चार रन देकर छह विकेट चटकाए थे। तो वहीं आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 23 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए था।

भारत के लिए वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी

  • गेंदबाज साल प्रदर्शन
  • मोहम्मद शमी 2023 7/57
  • स्टुअर्ट बिन्नी 2014 6/4
  • अनिल कुंबले 1993 6/12
  • जसप्रीत बुमराह 2022 6/19
  • मोहम्मद सिराज 2023 6/२१

शमी ने रच दिया इतिहास

वर्ल्ड कप २०२३ में शमी ने तीसरी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए है। एक ही वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले वो पहले बॉलर बन गए है।

तो वहीं वर्ल्ड कप के इतिहास में शमी ने चौथी बार पांच या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए है। इसमें उन्होंने मिचेल स्टार्क का रोर्ड तोड़ दिया है। स्टार्क ने तीन बार ऐसा कारनामा किया है।

स्टार्क को पीछे छोड़ा

विश्व कप में मोहम्मद शमी ने 795 गेंदों में 50 विकेट अपने नाम किए। शमी कम गेंदों में 50 विकेट चटकाने वाले वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। 941 गेंद में स्टार्क ने 50 विकेट लिए थे।तो वहीं लसिथ मलिंगा ने ११८७ बॉल, ग्लेन मैक्ग्रा ने 1540 बॉल और ट्रेंट बोल्ट ने 1543 बॉल में ये कारनामा किया है।

इस में भी स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा

इसके अलावा मोहम्मद शमी ने सबसे कम 17 पारियों में 50 विकेट चटकाए है। मिचेल स्टार्क को उन्होंने पीछे छोड़ दिया। स्टार्क ने 19 पारियों में ये कारनामा किया। लसिथ मलिंगा ने 25, ट्रेंट बोल्ट ने २८परियों में ऐसा किया है।

Share This Article