Sports : IND Vs NZ 1st Test: अपने ही घर में ढ़ेर हुई भारतीय टीम, 46 रनों पर हुई ऑल आउट, शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs NZ 1st Test: अपने ही घर में ढ़ेर हुई भारतीय टीम, 46 रनों पर हुई ऑल आउट, शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

Uma Kothari
3 Min Read
IND vs NZ 1st Test day 2 team india all out at 46 Rohit-Sharma-and-Virat-Kohli

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। बेंगलुरु में हो रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिनमें से पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। इनमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, के एल राहुल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन शामिल है। ऐसे में टीम इंडिया ने अपने ही घर में शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

अपने ही घर में ढ़ेर हुई भारतीय टीम (IND vs NZ 1st Test)

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण खराब हो गया। पहले दिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया। दूसरे दिन टॉस जीतकर भारत ने बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गए। टीम इंडिया 50 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। ऐसे में टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए है।

भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक शून्य

  • 6 भारत vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी)
  • 6 भारत vs दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी)
  • 5 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी)
  • 5 भारत vs इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
  • 5 भारत vs न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी)
  • 5 भारत vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)*

टॉप 7 में से 4 बल्लेबाज जीरो पर आउट

पहली बार घरेलू मैदान में किसी टेस्ट में टीम के टॉप सात बल्लेबाजों में से पांच गोल्डन डक हुए हैं। इससे पहले साल 1952, साल 2014 में ऐसा देखने को मिला था।

  • भारत बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी)
  • भारत न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)*

46 रनों पर हुई ऑल आउट

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया घरेलू टेस्ट में 50 का आंकड़ा भी पार ना कर पाई हो। साथ ही ये दूसरी बार है जब टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ गोल्डन डक हुए हो। इससे पहले साल 1999 में ये हुआ था।

Share This Article