इस बार का T20 World Cup 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट कर रहे हैं। दो जून से शुरू हुए विश्व कप में टीम इंडिया ने बुधवार को आयरलैंड(IND vs IRE) के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। ऐसे में इस मैच में इंडिया ने आठ विकट से जीत हासिल की। जीत के बाद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखे। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की। बता दें की दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया था।
IND vs IRE मैच में Rohit Sharma हुए रिटायर्ड हर्ट
T20 World Cup 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने आई। आयरलैंड की टीम 16 ओवर में ही आल आउट हो गई। जिसमें उन्होंने केवल 96 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने ये स्कोर 12.2 ओवर में ही हासिल कर दिया।
आयरलैंड की ताम केवल दो विकेट ज्ञान में कामयाब रही। इस मैच में रोहित ने 52 रन की पारी खेली। हालांकि हाथ में चोट लगने के बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। नौ जून को भारत की पाकिस्तान के साथ भिड़ंत है। ऐसे में कप्तान रोहित का चोटिल होना काफी चिंता की बात है। हालांकि रोहित ने बताया की उन्हें मामूली चोट आई है।
न्यूयॉर्क की पिच पर Rohit Sharma ने जताई नाराजगी
ऐसे में इस मैच के बाद रोहित ने पिच के बारे में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है। मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी। ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था।”
भारतीय गेंदबाजों का कहर
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। तो वहीं हार्दिक पंड्या ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया।