T20 विश्व कप का आगाज हो गया है। ऐसे में आज भारतीय टीम इस टूनामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आज दोनों ही टीम जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसे में अभी भी संशय बना हुआ हैं कि भारतीय टीम (IND vs IRE Playing-11) में कौन शामिल होगा।
रोहित का ये आखिरी विश्व कप
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रोहित और कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कहा जा रहा है की 37 वर्ष के रोहित का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अगले विश्व कप में रोहित का ना खेलना लगभग तय है। ऐसे में टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
यशस्वी को नहीं होंगे IND vs IRE का हिस्सा!
भारत के पास आयरलैंड के मुकाबले बेहतर स्पिनर्स हैं। लेकिन तेज़ गेंदबाजी में बुमराह के अलावा कोई और नज़र नहीं आ रहा है।
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नज़र आए। तो वहीं हार्दिक ने भी अच्छा प्रदशन किया।
Ireland भी मजबूत टीम
आयरलैंड को कम आंकना भूल होगी। बता दें की वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में हराया था। इसके अलावा आयरलैंड के लिटिल गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेलते है। इसके साथ ही टीम में काफी अच्छे प्लेयर्स भी है। टीम कभी भी उलटफेर कर सकती है।
IND vs IRE Playing-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह ।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबिर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल, क्रेग यंग/बेन व्हाइट ।