Sports : Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ Jasprit Bumrah का शानदार प्रदर्शन, 6 विकेट किए अपने नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ Jasprit Bumrah का शानदार प्रदर्शन, 6 विकेट किए अपने नाम

Uma Kothari
2 Min Read
ind vs eng 2nd test jasprit_bumarh

Ind Vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट चल रहा है। ऐसे में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने कमाल कर दिया। जसप्रीत की गेंद के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं टिक पाए। एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

बीसीसीआई ने शेयर किया Jasprit Bumrah का वीडियो

बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी कर इंग्लिश बालेबाज जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, टॉम हार्टली, बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन का विकट लिया। छह विकेट लेने के बाद बीसीसीआई ने बुमराह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

https://twitter.com/BCCI/status/1753697345135583642

नंबर्स की ओर नहीं देखना चाहते बुमराह

वीडियो में बुमराह कहते हुए नज़र आ रहे है की वो लंबे समय तक क्रिकेट इस फॉर्मेट में खेलना चाहते है। बुमराह ने वीडियो में कहा की अपने इस प्रदर्शन से वो काफी खुश है। लेकिन वो नंबर्स नहीं देखना चाहते। प्रदर्शन की अहमियत तभी होती है जब टीम की जीत हो। टीम की जीत में भूमिका होना सबसे अच्छा अहसास होता है।

बेटे को डेडिकेट की परफॉर्मेंस

जो रूटका विकेट लेने पर बुमराह ने बताया की उस गेंद को उन्होंने प्लान नहीं किया था। उन्होंने आउटस्विंगर बाल फेकि लेकिन बॉल स्विंग नहीं हुई। बल सीधा गिल के पास गई। बुमराह ने कहा कि इस परफॉरमेंस को अपने बेटे को डेडिकेट करना चाहते है। वो यहां पर आया हुआ है। ये उनके बेटे का पहला दौरा है तो वो ये परफॉरमेंस उसको समर्पित करेंगे।

Share This Article